दुनिया की कोई भी ताकत 'भव्य' राम मंदिर निर्माण होने से नहीं रोक सकतीः राजनाथ सिंह
झारखंड चुनावों में भाजपा राममंदिर मुद्दे को पूरी तरह से भुनाने में लगी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी चुनावी रैली में इसका जिक्र किया। रविवार को बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत अयोध्या में 'भव्य' राममंदिर निर्माण को रोक नहीं सकती। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से इसका रास्ता प्रशस्त कर दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में जो कहा उसे अमल कर दिखाया। राजनाथ ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1952 में कहा था कि एक देश में दो संविधान, दो झंडे और दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकते।
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर एक राष्ट्र एक संविधान के अपने वादे को पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि देश सुरक्षित हाथों में हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस से खरीदे गए राफेल विमानों से अब देश की सीमाओं से लगते आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
मालूम हो कि झारखंड में पांच चरणों में चुनाव होने हैं। बिश्रामपुर सीट में पहले चरण के तहत 30 नवंबर को चुनाव होंगे। इस सीट से भाजपा ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को उतारा है।