बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर शिल्पा शिंदे का खुलासा, बोलीं- रिश्ते में दी थी एसिड फेंकने की धमकी, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
बिग बॉस 13 का सफर बीते शनिवार को खत्म हो गया। इस सीजन का विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बने। अब सिद्धार्थ शुक्ला के विनर बनने के बाद टीवी एक्ट्रेस और 'भाभी जी घर पर है' की हिस्सा रह चुकीं एक्स अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे ने एक्टर पर कई आरोप लगाए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला पर आरोप लगाते हुए शिल्पा ने कहा है कि जब वह दोनों रिलेशनशीप में थे तब एक्टर, उनके साथ काफी गाली गलौज, मारपीट करने के साथ ही उनके साथ गलत व्यवहार करता था। इतना ही नहीं शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्थ ने उनपर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। बता दें कि शिल्पा शिंदे भी बिग बॉस की विनर बन चुकी हैं। ऐसे में अब शिल्पा शिंदे के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स उनके आरोपों को गलत बताते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।