खुशखबरी : नोएडा विकास प्राधिकरण ने फ्लैट वाइज रजिस्ट्री को दी मंजूरी
नोएडा विकास प्राधिकरण ने खरीददारों को जल्द घर दिलाने के लिए शुक्रवार को महत्वूपर्ण निर्णय लिया। प्राधिकरण ने फ्लैट वाइज रजिस्ट्री को मंजूरी दे दी है। अब बिल्डर कुल बकाया के हिसाब में प्रति फ्लैट के अनुपात में पैसा जमा कर प्राधिकरण से कंप्लीशन सर्टिफिकेट (पूर्णता प्रमाणपत्र) ले सकता है। इस व्यवस्था के लागू होने से नोएडा के करीब 30 से 35 हजार खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ होने की उम्मीद है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन की अध्यक्षता में प्राधिकरण की 197वीं बोर्ड बैठक हुई।
इस बैठक में फ्लैट वाइज रजिस्ट्री के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अब लोगों को जल्दी घर के साथ-साथ मालिकाना हक भी मिल सकेगा। गौरतलब है कि फ्लैट वाइज रजिस्ट्री का निर्णय कुछ साल पहले हो गया था लेकन अभी तक लागू नहीं हो पाया था। इसके अलावा एक मार्च 2019 को बोर्ड बैठक में आवासीय प्लॉट पर फ्लोर वाइज रजिस्ट्री को मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन इसको शासन से मंजूरी नहीं मिली है।
सबसे महंगे सेक्टरों में भी जमीन के रेट दोगुने
नोएडा में आवासीय सेक्टर-14ए, 15ए और सेक्टर-44 के ए और बी ब्लॉक में संपत्ति खरीदना सबसे महंगा हो गया है। इन सेक्टर में जमीन के रेट 1.75 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किए गए हैं। इन सेक्टर को अब श्रेणी ए में रखा गया है। अभी तक यहां 92,950 रुपये प्रति वर्ग मीटर का रेट था। बोर्ड बैठक में कुछ सेक्टरों की श्रेणी को उच्चीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अभी तक प्राधिकरण ने शहर के सेक्टरों को ए, बी, सी, डी और ई श्रेणी में बांट रखा था लेकिन अब ए प्लस श्रेणी भी बना दी गई है। इस श्रेणी में शहर के सेक्टर-14ए, 15ए व 44 के ए एवं बी ब्लॉक आदि को रखा गया है। अभी तक ए श्रेणी में 12 सेक्टर थे।